Motivational Quotes in Hindi | Motivational Quotes in Hindi with Images
तोह कैसे हो दोस्त,
स्वागत है आपका हमारी आज की इस motivation से भरी होइ Motivational Quotes in Hindi पोस्ट में।
हमारी ज़िंदगी में हमे काफी बार निराशा का सहमना कड़ना पड़ता है। जो की एक आम बात ही है लेकिन दोस्तों यह निराशा एक ऐसी बीमारी है की अगर किसी को हो जाये या लग जाये तोह इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल सा हो जाता है। यह हमे ज्यादातर अपने किसी काम में फ़ैल होने से ही होती है क्युकी बोहत सारे हम जैसे लोग नये काम की शुरुआत तो बहुत उत्साह के साथ करते है लेकिन, जब उनको अगर उस काम में सफलता हासिल नहीं होती तो कुछ समय बाद ही उनका सारा उत्साह खत्म होने लगता है। इसका सबसे बड़ा कारण निराशा, उदासीनता मतलब की खुद में motivation की कमी ही माना जाता है।
जैसे की आपको भी पता ही है की काम चाहे छोटा हो या बड़ा उसे अच्छे से पूरा करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत तोह होती ही है। बिना Motivation के अगर हम कोई काम करने भी लगते है तो उस काम में ना तोह मज़ा आएगा और ना ही वह काम ढंग से होगा।
इसीलिए तोह आज हम आपके साथ शेअर करने जा रहे हैं दुनिया के best Motivational Quotes जो की है भी हमारी राष्ट्र भासा हिंदी में ही- Motivational Quotes in Hindi with Images जो आपकी जिंदगी बदल देगें। चाहे आप कितने भी मुश्किल हालात मे हों सफलता की ओर जरूर बढ़ने लग जायेगए और हासिल भी करलेंगे !
Motivational Quotes in Hindi
जैसे पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना,
इंसान के अच्छे दिन भी नहीं आते।

हम जो चाहें वोही पा तोह जरूर सकते हैं, लेकिन
यदि हम अपने काम में लगे रहे तबही ।
“आपके और आपकी सफलता के बीच में सिर्फ एक चीज खड़ी है,
जो की आप ही की सोच है।”
अगर तोह आपने खुद को काबू करना सीख लिया ना, तो फिर
आपके सपने भी जरूर पुरे हो जायेंगें ।
अगर तोह आपको अपनी खुद की अलग पहचान चाहिए,
तोह चलना भी अकेले ही पड़ेगा।
तैयारी करने में फेल हो जाने का अर्थ है,
फेल होने के लिए ही तैयारी कर लेना ।
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कहने-बोलने में कम, और
कर दिखाने में ज़्यादा विशवास रखता है।
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।

अवसर भी सिर्फ उसी को मिलता है,
जिसमें उसे पाने की काबिलियत होती है ।
किनारे पर खड़े होकर सिर्फ पानी देखते रहने से
आप नदी नहीं पार कर सकते ।
अगर न हो कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान भी थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में।

साईकिल और ज़िंदगी यह दोनों
तभी बेहतर चल सकती है, जब
चैन टाइट (कम से कम) हो।
कुछ अच्छा बोलते रहने से बेहतर है कि
हम कुछ न कुछ अच्छा करें ।
अगर आप अंदर से खुद में मजबूत हैं तोह फिर,
असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।
आपकी जीत एक ही चीज पर ज्यादा निर्भर करती है,
कि आप कितनी मेहनत करते हो।
Motivational Quotes in Hindi with Images
जीने का बस यही अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे उसे,
नजरअंदाज रखो।

जब तक आप खुद हार नहीं मान लेते,
तब तक आपको कोई नहीं हरा सकता ।
संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।
जिस दिन आपको बस यह पता चल गया कि आप कर सकते हैं,
तो फिर आप कर भी जरूर लेंगें ।
किसी भी बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
एक मजबूत सोच की बोहत ज़रुरत होती है ।
आपके पहले जोश भरे कदम से ही पता चल जाता है,
कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होने वाली है ।
जो समस्या का गुलाम बनकर बैठ जाता है,
वह भी खुद के भाग्य का निर्माता नहीं बन पाता ।
तुम सिर्फ अपने आप को बदलने की कोशिश करो,
फिर भविष्य तोह खुद ब खुद ही बदल जाएगा ।
हर दिन कोई एक ऐसी चीज जरूर करनी चाहिए, (भले ही थोड़ी सी)
जो आपको बोहत डराती है।
सफलता को पाने के केवल सपने ही मत देखते रहना,
बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत करना शुरू कर डालो।
तुम सिर्फ आदतों को सफल बनाने में थ्यान दो ,
आप तोह फिर खुद ब खुद सफल हो जाओगे।
Motivational Quotes in Hindi Images
जल्दी सफल होने के लिए आपको
अपने काम से प्यार करना बोहत जरूरी है।
हमें अपना सपना जीने में डर लगता है,
इसीलिए तोह हर कोई अपना सपना नहीं जी पाता ।

गलती करने से मत डरिये,
क्युकी गलतिया सफलता का ही तोह हिस्सा है।
उस काम को कभी ना छोड़ना
जिसके बारे में आप दिन-रात सोचते रहते हैं ।
वो व्यक्ति कुछ भी नहीं हासिल कर सकता,
जिसने उम्मीद ही खो रखी है ।
असली काम वही होता है जो
आपकी कमजोरी को चुनौती देता है ।
बार-बार प्रयास करने का सबूत होती है बोहत सारी गलतियां ।
जो मेहनत पर ऐतबार करते है, उनको
अपने काम में ही खुदा नजर आता होता है ।

अगर ऊपर उठना चाहते हो तोह फिर
निचे गिरने का भय मिटाना होगा।
मेरे शब्दकोष में सिर्फ एक ही शब्द नहीं है,
और वह है असंभव।
जीत का हार पहनने के लिए,
पहले हार को हराना पड़ता है।
घमंड तुम खुद अपने आप पर नहीं,
कोई दूसरा तुम पर कर सकें, ऐसा कुछ करो।
अपने मुकाम को नहीं बल्कि उसे हासिल करने के तरीके को बदल कर देखो,
सफलता जरूर मिलेगी।
Quotes for Motivation in Hindi
कुछ बनना चाहते हो तोह अपने आप के तरह अलग ही बनना,
क्युकी किसी और के तरह तोह कोई न कोई हर रोज़ बनता है।
आज की तैयारी ही
कल की सफलता है।
जो पहले ज़मीन से उठते है,
उन्हीं का नाम आसमां तक फैलता है।

अगर तेरी तैयारी में कोई कमी नहीं है,
तोह बस मंज़िल तक पोहचने में भी थोड़ा ही समय है।
सफल होने से पहले उसके लिए
तैयार रहना बहुत जरुरी है।
इतिहास लिखने के लिए कलम की नहीं,
बल्कि मेहनत और हौसलों की जरुरत होती है।
जो एक बार फैसला कर के उसी पे चलते रहते है,
वही अपना कल बदलते है।
कुछ बदलने के लिए नहीं,
बदलाव लाने के लिए काम करो।
जो असफलता से डरकर भागते है,
सफलता उनको ही डराकर भगाती है।
असली सफलता तोह
अपने आप को खुश रखने में ही है।
सफल वही होता है
जिसने अपने आप से कभी समझौता न किया हो।
सिद्धांत न बदलना कभी भी क्योंकी,
पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…
अगर आपको शान्ति चाहिए तो
ज्यादा लोकप्रियता से बचकर रहना ही अच्छा है।
लाख दलदल हो लेकिन अपने पांव जमाए रखिए,
हाथ खाली ही सही बस उपर उठाये रखिए,
Best Motivational Quotes in Hindi
लोक कहते है छलनी में पानी रुक नहीं सकता,
लेकिन आप उस पानी की बर्फ तोह बना ही सकते हो न।
जीवन का सबसे बड़ा गुरू तोह वक्त ही होता है, क्योंकी
जो वक्त सिखा जाता है वो कोई नहीं सिखा पाता।

किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को मत छोड़ देना,
क्योंकि अक्सर लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों का पक्ष भी लक्ष को हासिल करने वाले की तरफ होजाता है।
लोग आपसे नहीं, बल्कि
आपकी स्थिति से ही हाथ मिलाते है।
जब लोग आपका साथ छोड़ने लगजए तो यह समझ लेना…
आप उस काम को करने में अकेले ही सक्षम हैं।
अगर आपको लगता है कि आपके दुश्मनों की संख्या कम है तो बस
थोड़ा कामयाब होजाओ फिर देखना कितनी बड़ी फौज़ तैयार हो जाएगी।
आप जैसे विचार करेंगे वैसे हो जायेंगे, अगर अपने आप को कमजोर मानेंगे तो आप कमजोर बन जायेंगे, इसीलिए फिर क्यों न
हम खुद को समर्थ मानें और समर्थ ही बन जायें।
रूकावटें तो आएगी ही क्युकी हम अभी ज़िंदा है,
मुरदा थोड़ी न जिनके लिए सब रास्ता छोड़ देंगे।

दुसरों से अपेक्षा कम रखना और उनकी तारीफ करना सीखें,
फिर देखना आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।
परिंदो को मंजिल यकिनन मिलेगी ये उनके फैले हुए पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते है।
ज़िन्दगी तोह तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो और चाहे तो मिटा लो,
लेकिन अगर चाहते हो कुछ बड़ा करना, तो अभी भी वक़्त हैं अपनी पूरी जान लगा दो..
Quotes in Hindi for Motivation
जब कड़ी मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे न हो तोह
कभी कभी रास्ता बदल कर देखना भी देख लेना चाहिए।
जो अपनी ग़लतियों के लिए खुद से ही लड़ता रहता हैं,
उसे कोई भी डरा-हरा नहीं सकता.
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करना सीखिए
क्यूंकि, जिंदगी मौके तोह कम
और धोखे ही ज्यादा देती हैं !
जीतने का तोह मज़ा ही तभ आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
अगर कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो
भीड़ साहस तो जरूर देती है पर,
आपकी पहचान छीन लेती है।
ज्यादा समय ना लगाओ यह तय करने में की,
आपको आगे क्या करना है
वरना समय तय करेगा की,
आपका क्या करना है।
वहाँ तोह तूफान भी हार मन जाते है,
जहाँ कश्तियाँ एक अलग ही ज़िद पे होती है।
ज़िंदगी में बोहत आगे बढ़ने के लिए आप हमेशा,
दूरसो के रास्ते देखना जरूर लेकिन चलना सिर्फ अपने बनाये रास्तों पर ही।
मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब बाकि सारी दुनिया आपको
कमज़ोर करने पर तुली हो।
जो लोग अंदर से मर चुके होते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखा जाते है।

निष्कर्ष (Conclusion):
तोह चलिए फिर bye by मित्रो अब मै चलता हू। (हों सके तोह दुआओ मे याद रखना) और जाता जाता यह उम्मीद करता हू की आपको हमारी यह Motivational Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। आपको इन् Motivational Quotes in Hindi Images को पढ़कर जिंदगी मे आगे बढ़ने का हौसला मिला होगा जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। क्युकी होंसले पर ही तोह दुनिया कायम है। हैना दोस्त? 🙂 to see these pictures in HD visit our Instagram page @allquoteswishes
new year bhi aane wala hai dosto isliye best new year wishes 2022 pdne k liye hmari Previous Post jrur dekhe New Year Wishes in Hindi
1 thought on “Motivational Quotes in Hindi”